हेलो दोस्तों 

        आज आप इस पोस्ट में जानेंगे कि KeyWord Research क्या होता है और इसका इस्तेमाल कहां किया जाता है 


    Keyword Research एक ऐसा प्रोसेसर है जिसकी मदद से हम सर्च इंजन पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले Trms को सर्च करने के लिए Researching करते हैं ताकि पॉपुलर सर्च Terms को हम अपने Content में add करके सर्च इंजन में अपने blog Post को High Rank पर ला सकें  


    Keyword Research वेबसाइट को किसी Certain Keyword के लिए Optimize करने का पहला स्टेप है जिसके द्वारा आप अपने यूट्यूब वीडियो तथा ब्लॉक पोस्ट को गूगल मेें करा सकते हैं 


Keyword Research ही पूरे SEO का सबसे महत्वपूर्ण पाट है


    वैसे तो Keyword के बारे में तो हम सब जानते हैं जैसे हम कोई भी Word जो गूगल में टाइप करके सर्च करते हैं वह वर्ड या एक पूरी लाइन उसमें जो मेन Word होता है जिससे सर्च करके लोग आपकी वेबसाइट पर आते हैं वह Keyword कहलाता है


चलिए विस्तार में जानते हैं :-

     आपको उदाहरण के तरीके से बताता हूं जैसे कि मैं कोई Word गूगल में सर्च करता हूं तो इनमें जो सबसे पहले नंबर पर आती है वह गूगल में पहले रैंक पर होता है यानी उस पोस्ट में Best Keyword का उपयोग किया हुआ है


Keyword Research क्या होता है

    Keyword Research एक Search Engine Optimization Practice है जो Alternative Search Terms को Find करने के लिए उपयोग की जाती है यह SEO टास्क है जिसमें लोकप्रिय Word की पहचान की जाती है


      Keyword Toll का इस्तेमाल उन लोग करते हैं जिनका Blog या यूट्यूब चैनल होता हैं वो  इसकी मदद से वे अपने वीडियो या पोस्ट को गूगल में पहले नंबर पर Rank कराते हैं जैसा आपको पता ही होगा कि जिस पोस्ट या वीडियो गूगल में सबसे पहले नंबर पर आता है उस पर ट्रैफिक ज्यादा होती है साथ ही आपको पता होगा कि जिस ब्लॉग पोस्ट या वीडियो में ज्यादा ट्रैफिक होती है उस पर ज्यादा  Earning होती है