हेलो दोस्तों,,

      आज आप इस पोस्ट में जानेंगे कि आप कैसे अपने कंप्यूटर के माध्यम से खुद से एक न्यू Blog बना सकते हैं अगर आपको यह पेज पसंद आता है तो इसे लाइक करें

सबसे पहले आपको Google या Google Chrome खोल कर फिर आपको उसमें Blogger सर्च करना है  जैसा कि आपको नीचे दिए गए इमेज में देख पा रहे होंगे 


फिर आपको Blogger.com - Create a unique and beautiful blog लिखे हुए पहले लिंक पर क्लिक करें जैसा कि आपको इमेज में दिखाया गया है



इसके बाद आपको एक पेज खुल कर आएगा जिसमें लिखा होगा Create Your Blog उस पर आप क्लिक करें  जैसा कि आपको इमेज में दिखाया गया है




इसके बाद फिर से आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमें आपको  Google Account   को चुनना है जिस पर आप ब्लॉक बनाना चाहते हैं अगर आप Google Account नहीं बनाए हैं तो आप अकाउंट को बना ले मैंने इसके बारे में एक पोस्ट लिख चुका हूं  आपको इस पोस्ट का लिंक नीचे मिल जाएगा




इसके बाद एक और पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना Blog का Name डालना है तो नाम को डालकर आप Next  पर क्लिक करें

इसके बाद एक और पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना Blog का URL डालना है जो आप रखना चाहते हो ! उसके बाद आपको फिर से Next पर क्लिक करना है जैसा कि आपको इमेज में दिखाया गया है 



आपके सामने फिर से एक पेज खुलेगा जिसमें आपको Confirm Your Display Name मांगेगा तो आपको यहाँ पर अपना Blog का नाम डालना है और उसके बाद उसके आपको Finish पर क्लिक करना है जैसा कि आपको इमेज में दिखाया गया है



इसके बाद आपका Blog बनकर तैयार हो गया आप View  blog पर क्लिक कर कर देख सकते हैं कि आपका ब्लॉक किस तरह का बना है जैसा कि आपको इमेज में दिखाया गया है


Blog के Theme को Setup करने के लिए आपको नीचे एक वीडियो दिया गया है आप उस पर क्लिक करके देखें


ज्यादा जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देखें