दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं किसी भी Webpage  को Google तब ही अपने Search Engine में देखाएगा जब उस Webpage को Google Search Console में add किया गया हो । 

यदि वह Webpage गूगल सर्च कंसोल में ऐड नहीं होगा तो उस पेज को बनाने का कोई फायदा नहीं है । इसलिए कोई भी व्यक्ति जब Websites को बनाता है तो उसे अपने वेबसाइट को Google Search Console में add करना होता है । ताकि उस वेबसाइट को Google अपने Search Engine में दिखा सके ।


इसलिए अगर आप भी वेबसाइट बनाते हो तो आपको भी अपने वेबसाइट को Google में add करना जरूरी है ।

What is Google Search Console tools

Google Search Console tools आपकी साइट के खोज ट्रैफ़िक और प्रदर्शन को मापने, समस्याओं को ठीक करने और Google खोज परिणामों में आपकी साइट को चमकदार बनाने में मदद करते हैं



 तो चलिए मैं आपको एक आसान सा स्टेप बताता हूं जिसके द्वारा आप अपने वेबसाइट को Google में ऐड कर पाएंगे ।

How to add your website to Google Search Console

01. किसी भी सर्च इंजन में Google Search Console लिखकर सर्च करें ।

02. सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें ।

03. Start  Button पर क्लिक करें ।

04. Google Search Console के इस पेज में आपको Left Side पर क्लिक करके Add Property पर क्लिक करें

05. यहां पर आपको दो बॉक्स ओपन होगा तो आपको यहां पर एक बॉक्स Select करें  । उसमें आपको दिए गए Step को फॉलो करें ।

 जैसा कि मैं URL Prefix  वाले बॉक्स मैं अपना Website URL  को Pest  किया और Continue पर Click किया । 

आप यहां डोमिन से भी add  कर सकते हो ।

06. फिर से आपके सामने Verification Method  का Page open होगा यहां से किसी भी माध्यम से आप Verify करना है ।

 सबसे आसान तरीका इसमें HTML होगा । तो आपको इस HTML Tag  को कॉपी कर लेना है फिर इसे आपको अपनी वेबसाइट में Head to Head Tag  के बीच में add  करें फिर अपने Websites के Html को Save करें ।

 07. फिर आपको Google Search Console के page में verify  पर क्लिक करें ।

 08. उसके बाद Go to property पर क्लिक करें 

 09. इसके बाद Page के Left Side  में Sitemaps  पर क्लिक करें ।

 10. आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमें Sitemap add  करना है ।

 11. यहां दिए गए दो Coad को Submit बटन के द्वारा add करें ।

Coad 1

sitemap.xml

Coad 2

atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500

 इसके बाद आपका साइट Google Search Console में 24 घंटे के अंदर ऐड हो जाएगा ।

 इसे भी पढ़ें  : -